About

प्रिय विद्यार्थियों /शिक्षकगण और मित्रों

आपका स्वागत है ,  मैं नवीन सक्सेना आपका स्वागत करता हूँ | मैं  पिछले 25 वर्षों से अध्यापन कार्य कर रहा  हूँ | मेरे अध्यापन विषय मुख्य रूप  से  विज्ञान और अंग्रेजी हैं |

इस ब्लॉग को शुरू करने का मेरा उद्देश्य – विद्यार्थियों तक निशुल्क शिक्षा पहुचाना है | जैसा कि आप सब जानते हैं कि आज के समय में शिक्षा ऑन लाइन होती जा रही है , पिछले दो सालो से जबसे कोरोना का प्रकोप चल रहा  है तो बच्चों को घर बैठे अध्ययन कार्य करना पड़ रहा है |

आज ऑन लाइन प्लेटफार्म पर शिक्षा और शिक्षण कार्य करवाया जा रहा है , उनमे कुछ फ्री है और कुछ की फीस लगती है | मेरा उदेश्श है  कि  अधिक से अधिक शिक्षा ऑन लाइन फ्री  में  उपलब्ध करवायी जाए |

इस वेबसाईट पर अभी मुख्य रूप से  राजस्थान शिक्षा बोर्ड (RBSE)  से सम्बन्धित शिक्षा सामग्री उपलब्ध  करवायी जा रही है लेकिन ये शिक्षा सामग्री भारत के अन्य राज्यों के  विद्यार्थी भी काम में ले सकते हैं |

धन्यवाद