Table of Contents
Activity 1.3 Class 10 Science in Hindi Medium
इस पोस्ट में आप Activity 1.3 Class 10 Science in Hindi Medium का सम्पूर्ण हल पढ़ सकेंगे और इसका अध्ययन करने के पश्चात आप क्रियाकलाप 1.3 पर आधारित प्रश्नों का उत्तर देने में भी सक्षम होंगे| कक्षा 10 विज्ञान क्रियाकलाप 1.3 को अच्छे से समझने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को भी जरुर देखें|
कक्षा 10 विज्ञान क्रियाकलाप 1.3
सावधानी: अम्ल का इस्तेमाल सावधानी से कीजिये|
- एक शंक्वाकार फ्लास्क या परखनली में कुछ दानेदार जिंक लीजिये |
- इसमें तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल या सल्फ्यूरिक अम्ल मिला दीजिये |
- क्या जस्ते के दानों के आसपास कुछ होता दिखाई दे रहा है ?
- शंक्वाकार फ्लास्क या परखनली को स्पर्श कीजिये । क्या इसके तापमान में कोई परिवर्तन हुआ है?
प्रेक्षण (Observation)
जिंक के दानों के आसपास कुछ बुलबुले दिखाई देते हैं|
निष्कर्ष (Conclusion )
इस अभिक्रिया में हाइड्रोजन गैस का उत्पादन होता है और शंक्वाकार फ्लास्क H2SO4 की क्रिया के कारण गर्म हो जाता है। हाइड्रोजन गैस की उपस्थिति को बुलबुले के रूप में तेज उत्तेजना के साथ देखा जा सकता है।
Zn(s) + H2SO4 (aq) → ZnSO4 (aq) + H2(g) ↑
जिंक सल्फ्यूरिक अम्ल जिंक सल्फेट हाइड्रोजन
Activity 1.3 Class 10 Science Video
अन्य सम्बंधित टॉपिक पढ़ें