Table of Contents
Activity 1.5 Class 10 Science in Hindi Medium
इस पोस्ट में आप Activity 1.5 Class 10 Science in Hindi Medium का सम्पूर्ण हल पढ़ सकेंगे और इसका अध्ययन करने के पश्चात आप क्रियाकलाप 1.5 पर आधारित प्रश्नों का उत्तर देने में भी सक्षम होंगे| कक्षा 10 विज्ञान क्रियाकलाप 1.5 को अच्छे से समझने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को भी जरुर देखें|
क्रियाकलाप (Activity)
- एक शुष्क क्वथन नली में 2 g फैरस सल्फेट के क्रिस्टल लीजिये |
- फैरस सल्फेट के क्रिस्टल के रंग पर ध्यान दीजिये|
- क्वथन नली को बर्नर या स्पिरिट लैंप ज्वाला पर गर्म कीजिये |
- गर्म करने के पश्चात् क्रिस्टल के रंग को देखिये |
प्रेक्षण (Observation)
गर्म होने पर फेरस सल्फेट क्रिस्टल से जल के अणुओं हानि हो जाती है और क्रिस्टल का रंग बदल जाता है|
FeSO4.7H2O(s) → FeSO4(s) + 7H2O(g)
क्रिस्टल के साथ योजित जल को क्रिस्टलन जल कहते हैं |
निष्कर्ष (Conclusion)
फैरस सल्फेट का फेरिक ऑक्साइड और सल्फर डाई ऑक्साइड और सल्फर ट्राई ऑक्साइड में अपघटन हो जाता है |
2FeSO4(s) Fe2O3(s) + SO2(g) + SO3(g)
सावधानी: क्वथन नली के मुंह को अपने और पड़ोसियों की ओर ना करें।