Activity 4.2 Class 10 Science in Hindi Medium

इस लेख में आपको कक्षा 10 विज्ञान अध्याय 4 कार्बन एंव उसके यौगिक की activity 4.2 class 10 science in Hindi medium  का पूरी व्याख्या निष्कर्ष सहित पढने को मिलेगी|यह CBSE,RBSE सहित अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए समान रूप से उपयोगी है जो NCERT विज्ञान की किताब से पढ़ते हैं|

गतिविधि (Activity 4.2 in Hindi)

  • सूत्रों तथा आणविक में अंतर की गणना कीजिये

         (a) CH3OH और C2H5OH (b) C2H5OH और C3H7OH और (c) C3H7OH और C4H9OH

  • क्या इन तीनों में कोई समानता है?
  • एक परिवार तैयार करने के लिए इन एल्कोहॉल को कार्बन परमाणुओं के बढ़ते हुए क्रम में व्यवस्थित कीजिये |क्या इनको एक समजातीय श्रेणी का परिवार कहा जा सकता है ?
  • सारणी3 में दिए गए अन्य प्रकार्यात्मक समूहों के लिए चार कार्बनों तक के यौगिको वाली समजातीय श्रेणी तैयार कीजिये |

प्रेक्षण एवं व्याख्या(Observation and explanation)

यौगिकों

सूत्रों में अंतर

आणविक द्रव्यमान में अंतर

CH3OHऔरC2H5OH

 -CH2

14u

C2H5OHऔरC3H7 OH

-CH2

14u

C3H7OH और C4H9 OH

-CH2

14u

  1. हां, इन सभी यौगिकों में -OH समूह है।
  2. CH3OH , C2H5OH, C3H7OH,  C4H9OH

        इन सभी यौगिकों में -OH समूह होता है इसलिए वे एक परिवार हैं और हम इस परिवार को एक समजातीय   श्रृंखला  कह सकते हैं क्योंकि इनमे  -CH2 का अंतर  हैं।

  1. नीचे  दी गई तालिका में अन्य कार्यात्मक समूहों के लिए चार कार्बन वाले यौगिकों के लिए समरूप श्रृंखला
  2. क्लोरो समूह – CH3Cl, C2H5 Cl, C3H7Cl ,  C4H9Cl
  3. एल्डिहाइड – CH3CHO, C2H5CHO, C3H7CHO, C4H9CHO
  4. कीटोन समूह -CH3COCH3  , CH3CH2COCH3, CH3CH2CO CH2CH3, CH3CH2CH2CO CH2CH2CH3
  5. कार्बोक्स्लिक अम्ल – CH3COOH, C2H5COOH, C3H7COOH, C4H9COOH

निष्कर्ष (Conclusion)

   उपरोक्त उदाहरणों से स्पष्ट है कि समजातीय श्रेणी में  -CH2  और 14u का अंतर होता है|

Leave a Comment