RBSE Activity 2.10 Class 10 Science Solutions in Hindi

आज हम RBSE Activity 2.10 Class 10 Science Solutions in Hindi को अच्छे से समझने वाले हैं जो कि  अध्याय 2 अम्ल , क्षार और लवण पर आधारित हैं |इस क्रियाकलाप में हम जानेंगे कि किसी सान्द्र अम्ल या क्षार को जल में मिलाने पर क्या होता है?

गतिविधि(Activity in Hindi)

  • एक बीकर में 10 मिलीलीटर पानी लीजिये |
  • इसमें कुछ बूंदे सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल ( H2SO4 ) की कुछ बूंदें डालकर बीकर को को धीरे-धीरे घुमाइए ।
  • बीकर के आधार को स्पर्श कीजिये|
  • क्या तापमान में कोई परिवर्तन आया?
  • यह प्रक्रिया क्या ऊष्माक्षेपी या ऊष्माशोषी है?
  • उपर्युक्त क्रियाकलाप को सोडियम हाइड्रॉक्साइड के साथ दोहराइए एवं अपने प्रेक्षण को लिखिए |

अवलोकन(Observation in Hindi)

 जब सल्फ्यूरिक अम्ल को जल में मिलाया जाता है तो वह तनु हो जाता है और साथ में ऊष्मा उत्सर्जित होती है| जिसके कारण बीकर का तामपान  बढ़ जाता है दोनों मामलों में बीकर का तापमान बढ़ जाता है।

इसी प्रकार सोडियम हाइड्रॉक्साइड के साथ भी यही क्रिया होती है जब जल में  मिलाया जाता है|

निष्कर्ष(Conclusion in Hindi)

 इस क्रियाकलाप से पता चलता है कि जल में H2SO4 एवं  सोडियम हाइड्रॉक्साइड को मिलाने पर तनुकरण की क्रिया होती है और यह एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है |

सावधानी :- यह क्रियाकलाप अध्यापक के निर्देशन में की जानी चाहिए |

अन्य पढ़ें

  1. Activity 2.11
  2. Activity 2.9

Leave a Comment