RBSE Activity 2.3 Class 10 Science Solutions in Hindi

आज हम RBSE Activity 2.3 Class 10 Science Solutions in Hindi को अच्छे से समझने वाले हैं जो कि  अध्याय 2 अम्ल , क्षार और लवण पर आधारित हैं |

RBSE Activity 2.3 Acids, Bases and Salts

Activity 2.3 Class 10 Science in Hindi

 

गतिविधि (Activity 2.3 Class 10 Science)

 चित्र के अनुसार उपकरण को व्यवस्थित कीजिये|

  • एक परखनली में लगभग ५ मिलीलीटर तनु  सल्फ्यूरिक अम्ल लीजिये एवं इसमें दानेदार जिंक के टुकड़े डालिए |  
  • दानेदार जिंक जस्ता की सतह पर आप  क्या देखते हैं?
  • उत्सर्जित गैस को साबुन के विलयन में प्रवाहित कीजिये|
  • साबुन के विलयन में बुलबुले क्यों बनते हैं?
  • एक जलती हुई मोमबत्ती को गैस वाले  बुलबुले के पास ले जाइए|
  • आप क्या प्रेक्षण करते हैं?
  • कुछ अन्य अम्ल जैसे HCl,HNO3 ,CH3COOH के साथ यह क्रियाकलाप दोहराइए |
  • प्रत्येक स्थिति में आपका प्रेक्षण समान है या भिन्न ?

RBSE Activity 2.3 Class 10 Science Solutions in Hindi

अवलोकन (Observation of  Activity 2.3 Class 10 Science)

जब हम गैस से भरे बुलबुले के पास एक जलती हुई मोमबत्ती लाते हैं तो गैस पॉपिंग ध्वनि(फट फट ) के साथ जलती है।

निष्कर्ष(Conclusion of Activity 2.3 Class 10 Science)

जिंक धातु सल्फ्यूरिक अम्ल  से हाइड्रोजन को विस्थापित करती है।

Zn + H2SO4 → ZnSO4 + H2

चेतावनी : इस गतिविधि में  शिक्षक की सहायता की आवश्यकता है।

 

Related Topics

  1. Activity 2.1
  2. Activity 2.2

Leave a Comment