आज हम RBSE Activity 2.5 Class 10 Science Solutions in Hindi को अच्छे से समझने वाले हैं जो कि अध्याय 2 अम्ल , क्षार और लवण पर आधारित हैं |
गतिविधि(Activity in Hindi)
- परखनलीलीजिये| उन्हें ‘A’ और ‘B’ के रूप में नामांकित कीजिये ।
- परखनली ए में लगभग5 ग्राम सोडियम कार्बोनेट (Na2CO3) लीजिये एवं परखनली बी में लगभग 0.5 ग्राम सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट (NaHCO3) लीजिये ।
- दोनों परखनलियों में लगभग 2 मिलीलीटर तनु HCl मिलाइए |
- आप क्या निरिक्षण किया?
- चित्र के अनुसार प्रत्येक स्थिति में उत्पादित गैस को चूने के पानी (Ca(OH)2) में प्रवाहित कीजिये एवं अपने निरिक्षण को अभिलिखित कीजिये |
अवलोकन(Observation )
दोनों परखनलियों में क्रिया बहुत तेजी से होती है |दोनो परखनलियों में होने वाली रासायनिक अभिक्रियाओं को निम्न प्रकार से लिखा जाता है|
परखनली A–
2 Na2CO3 + 2HCl →2NaCl + H2O + CO2 ↑
परखनली B–
NaHCO3 + HCl → NaCl + H2O + CO2↑
जब प्रत्येक परखनली में उत्पादित गैस निकास नली की सहायता से चूने के पानी के विलयन में प्रहावित की जाती है तो चूने का पानी दूधिया हो जाता है।इस अभिकिया में केल्सियम कार्बोनेट का निर्माण होता है |
Ca(OH)2(aq) + CO2(g) → CaCO3(s) + H2O(I)
जब गैस अधिक में प्रवाहित किया जाता है तो कैल्शियम हाइड्रोजन कार्बोनेट बनता है जो कि घुलनशील होता है|
CaCO3(s) + CO2(g) → H2O(I) → Ca(HCO3)2(aq)
निष्कर्ष(Conclusion in Hindi)
इस गतिविधि से निष्कर्ष निकलता है कि अम्ल , धातु कार्बोनेट या धातु हाइड्रोजन कार्बोनेट से क्रिया करके लवण ,CO2, H2O निर्माण करते हैं |
Related Topics (अन्य पढ़ें )
- Activity 2.6
- Activity 2.4