RBSE Solutions for Class10 Science Chapter 1 Hindi
प्रिय विद्यार्थियों हमारे इस ब्लॉग पर आपको राजस्थान शिक्षा बोर्ड से सम्बंधित RBSE Science Solutions for Class 10 science chapter 1 in Hindi Medium समस्त शिक्षण सामग्री बिल्कुल मुफ्त प्राप्त होगी |आप की बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए हमें लगातार शिक्षा सामग्री , महत्पूर्ण प्रश्न , नोट्स आदि उपलब्ध करवाते रहेंगें | जैसा कि आप जानते हैं कि RBSE (Rajasthan Board of Secondary Education) में NCERT विज्ञान की पुस्तक से अध्यापन करवाया जाता है |इस अध्याय के साथ आप Class10 Science Chapter 2 question Answer in Hindi भी जरूर पढ़ें जो कि रसायन विज्ञान का दूसरा अध्याय है|
RBSE Solutions for Class10 Science Chapter 1 Hindi medium Chemical Reactions and Equations in Hindi medium , जिनमें सभी मुख्य और महत्वपूर्ण टॉपिक्स शामिल हैं जिनका पूरा और विस्तृत विवरण है।
RBSE Solutions for Class10 Science Chapter 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ और समीकरण कक्षा 10 के छात्रों को अवधारणाओं को समझने में मदद करेंगे। RBSE Solutions for Class10 Science Chapter 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ और समीकरण में पूरा पाट्यक्रम दिया गया है और आपको RBSE और अन्य बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने में बहुत सहायक होगा ।
RBSE Solutions for Class10 Science Chapter 1 Chemical Reactions and Equations in Hindi mediumआपको homework और assignment को आसान तरीके से हल करने में मदद करता है ।
छात्र RBSE Solutions for Class10 Science Chapter 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ और समीकरण offline उपयोग के लिए pdf प्रारूप निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।
RBSE Solutions for Class10 Science Chapter 1 Hindi medium रासायनिक अभिक्रियाएँ और समीकरण आपको अध्याय 1 Topics और subtopics अवश्य पता होना चाहिए |
1.रासायनिक समीकरण
i.रासायनिक समीकरण लिखना
ii.संतुलित रासायनिक समीकरण का महत्त्व
2. रासायनिक प्रतिक्रियाओं के प्रकार
i.सयोंजन अभिक्रिया
ii.वियोजन अभिक्रिया
iii.विस्थापन अभिक्रिया
द्विविस्थापन अभिक्रिया
3. क्या आपने दैनिक जीवन में उपचयन अभिक्रियाओं के प्रभावों को देखा है?
i.संक्षारण
ii.विकृत गंधिता
RBSE Solutions for Class10 Science Chapter 1 Hindi रासायनिक अभिक्रियाएँ और समीकरण RBSE राजस्थान के छात्रों के लिए उपयोगी है|
RBSE Solutions for Class10 Science Chapter 1 in Hindi
रासायनिक अभिक्रियाएँ और समीकरण
पाठ्य पुस्तक प्रश्न:
Table of Contents
RBSE Solutions for Class 10 Science Chapter 1 in Hindi पृष्ठ संख्या -6
Q.1 हवा में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को क्यों साफ किया जाता है?
उत्तर- मैगनीशियम रिबन को जलाने से पहले साफ कर लेना चाहिए ताकि उसकी सतह से मैग्नीशियम ऑक्साइड [MgO] की परत हट जाए क्योंकि यह वायुमंडलीय ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया करके मैग्नीशियम ऑक्साइड बनाती है। मैग्नीशियम ऑक्साइड [MgO] मैग्नीशियम को जलने नहीं देता है |
Mg+ O2 →2MgO
Q.2 निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखें:
(i)हाइड्रोजन +क्लोरीन →हाइड्रोजन क्लोराइड
(ii)बेरियम क्लोराइड +एल्युमिनियम सल्फेट →बेरियम सल्फेट एल्युमिनियम क्लोराइड
(iii)सोडियम + जल →सोडियम हाइड्रोक्साइड हाइड्रोजन
उत्तर -अभिक्रियाओंके लिए संतुलित समीकरण इस प्रकार हैं:
(i)H2 + Cl2→2HCl
(ii)3BaCl2+Al2Cl3→3BaSO4+2AlCl3
(iii)2Na+2H2O→2NaOH+H2
Q.3 निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए अवस्था के संकेतों के साथ संतुलित रासायनिक समीकरण लिखें:
(i) जल में बेरियम क्लोराइड और सोडियम सल्फेट के विलयन अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन और अघुलनशील बेरियम सल्फेट का अवक्षेप बनाते हैं ।
(ii) सोडियम हाइड्रोक्साइड का विलयन (जल में ) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के विलयन (जल में) से अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन और जल बनाते हैं |
उत्तर- अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण इस प्रकार हैं:
(i)BaCl2(aq) +Na2SO4(aq) →BaSO49(aq)+ NaCl(aq)
(ii) NaOH(aq)+HCl(aq)→NaCl(aq)+H2O
RBSE Solutions for Class 10 Science Chapter 1 in Hindi पृष्ठ संख्या11
Q.1 किसी पदार्थ ‘X’ के विलयन का प्रयोग सफेदी करने के लिए होता है
(i) पदार्थ ‘X’ का नाम लिखिए और उसका सूत्र लिखिए।
(ii) ऊपर (i) में लिखे पदार्थ ‘X’ की जल के साथ अभिक्रिया लिखिए।
उत्तर-(i)पदार्थ ‘X’चुना पत्थर है इसका सूत्र CaOहै |
(ii)पदार्थ ‘X’ जल से क्रिया करके कैल्सियम हाइड्रोक्साइड Ca(OH)2बनाता हैं |
CaO+ H2O→Ca(OH)2
Q.2 क्रियाकलाप 1.7 में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरे से दोगुनी क्यों है? इस गैस का नाम बताइए।
उत्तर- जल (H2O) में दो भाग हाइड्रोजन और एक भाग ऑक्सीजन होता है,जल के विद्युत अपघटन के दौरान, विद्युत धारा प्रवाहित करने पर जल हाइड्रोजन और ऑक्सीजन गैसों में विघटित हो जाता है। जल के विद्युत अपघटन के दौरान उत्पादित हाइड्रोजन और ऑक्सीजन की मात्रा 2:1 के अनुपात में होती है। उपरोक्त अभिक्रिया में, संतुलित समीकरण दर्शाता है कि पानी के विद्युत अपघटन के दौरान 1 मोल ऑक्सीजन गैस और 2 मोल हाइड्रोजन गैस उत्पन्न होती है। इसलिए एक परखनली में गैस की मात्रा दुगनी होती है और वह गैस हाइड्रोजन है । .
विद्युत धारा
H2O(l) ———– → 2H2(g) + O2(g)
RBSE Solutions for Class 10 Science Chapter 1 in Hindi पृष्ठ संख्या 13
Q.1 जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है?
उत्तर- तांबे की तुलना में लोहा अधिक सक्रिय तत्व है। कॉपर सल्फेट (CuSO4) का घोल नीले रंग का होता है, आयरन (Fe) कॉपर को इसके विलयन कॉपर सल्फेट (CuSO4) से विस्थापित करता है और आयरन सल्फेट (FeSO4) में बदल जाता है, जिसका रंग हरा होता है। इसलिए कॉपर सल्फेट के घोल का नीला रंग बदल जाता है।
Fe+CuSO4→FeSO4 +Cu
Q.2 क्रियाकलाप 1.10 से भिन्न द्विविस्थापन अभिक्रिया का एक उदाहरण दीजिए |
उत्तर- दोहरे विस्थापन का दूसरा उदाहरण अभिक्रिया है – सोडियम कार्बोनेट तथा कैल्सियम क्लोराइड के विलयनों का मिश्रण तथा इस अभिक्रिया में कैल्सियम कार्बोनेट तथा सोडियम क्लोराइड बनते हैं।
Na2CO3(aq)+CaCl2(aq) →CaCO3(s)+2NaCl(aq)
Q.3 निम्नलिखित अभिक्रियाओं में उपचयित और अपचयित पदार्थों की पहचान कीजिये
(i)4Na(s)+ O2(g) →2Na2O(s)
(ii)CuO(s) +H2→Cu+H2O
उत्तर
(i). सोडियम ऑक्सीजन प्राप्त करके उपचयित हो जाता है और ऑक्सीजन अपचयित हो जाती है |
(ii) कॉपर ऑक्साइड कॉपर में अपचयित हो जाता है और हाइड्रोजन ऑक्सीजन प्राप्त करके जल के रूप में उपचयित हो जाता है |
अभिक्रिया | उपचयित पदार्थ | अपचयित पदार्थ |
(i) (ii) |
Na H2 |
O2 CuO |
RBSE Solutions for Class 10 Science Chapter 1 in Hindi अभ्यास प्रश्न
Q.1 नीचे दी गई अभिक्रिया के सम्बन्ध में कौन सा कथन असत्य है?
2PbO(s)+C(s) →2Pb(s)+CO2(g)
(a) सीसा अपचयित हो रहा है ।
(b) कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।
(c) कार्बन का उपचयित हो रहा है।
(d) लेड ऑक्साइड उपचयित हो रहा है।
(i) a और b
(ii) a और c
(iii) a, b और c
(iv) सभी
उत्तर- (i) a और b
प्रश्न 2: Fe2O3 +2Al→Al2O3+2Fe
ऊपर दी गई अभिक्रिया किस प्रकार की है
(a) संयोजन अभिक्रिया
(b) द्वि विस्थापन अभिक्रिया
(c) विसंयोजन अभिक्रिया
(d) विस्थापन अभिक्रिया
उत्तर- (d) विस्थापन अभिक्रिया
Q.3 लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है?सही उत्तर पर निशान लगाइए |
(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है|
(b) क्लोरीन गैस और आयरन हाइड्रोक्साइड बनता है |
(c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है|
(d) आयरन लवण एंव जल बनता है|
उत्तर – (a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है|
Q.4 संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है? रासायनिक समीकरण संतुलित क्यों आवश्यक है ?
उत्तर- वह अभिक्रिया जिसमें रासायनिक समीकरण के दोनों ओर के सभी तत्वों के परमाणुओं की संख्या समान हो, संतुलित रासायनिक समीकरण कहलाती है।
द्रव्यमान संरक्षण के नियम के अनुसार द्रव्यमान न तो उत्पन्न होता है और न ही नष्ट होता है। अतः अभिकारकों का कुल द्रव्यमान उत्पादों के कुल द्रव्यमान के बराबर होना चाहिए। इसलिए रासायनिक समीकरण के दोनों ओर प्रत्येक तत्व के परमाणुओं की कुल संख्या बराबर होनी चाहिए। इसलिए रासायनिक समीकरण संतुलित होने चाहिए।
Q.5 निम्नलिखित कथनों का रासायनिक समीकरण के रूप में परिवर्तित कर उन्हें संतुलित कीजिये –
(a) नाइट्रोजन हाइड्रोजन गैस से संयोग करके अमोनिया बनाता है।
(b) हाइड्रोजन सल्फाइड गैस का वायु में दहन होने पर जल और सल्फर डाइऑक्साइड बनाता है।
(c) एल्यूमीनियम सल्फेट के साथ अभिक्रिया कर बेरियम क्लोराइड ,एल्यूमीनियम क्लोराइड एंव बेरियम सल्फेट का अवक्षेप देता है ।
(d) पोटैशियम धातु जल के साथ अभिक्रिया करके पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड एंव हाइड्रोजन गैस देती है।
उत्तर-
(i)N2(g)+H2(g)→2NH3(g)
(ii)H2S(g)+3O2(g) →2H2O(l)+S)2(g)
(iii)3BaCl2(s)+Al2(SO4)3(aq)+3BaSO4↓
(iv)2K(s)+2H2O(l)→2KOH(l)+H2(g)
Q.6 निम्नलिखित रासायनिक समीकरणों को संतुलित कीजिये :
(i)HNO3+Ca(OH)2→Ca(NO3)2+H2O
(ii)NaOH+H2SO4→Na2SO4+H2O
(iii)NaCl+AgNO3→BaSO4+HCl
(iv)BaCl2+H2SO4→BaSO4+HCl
उत्तर-
(i)2HNO3+Ca(OH)2→Ca(NO3)2+2H2O
(ii)2NaOH+H2SO4→Na2SO4+2H2O
(iii)NaCl+AgNO3→BaSO4+HCl
(iv)BaCl2+H2SO4→BaSO4+2HCl
Q.7 निम्न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए:
(a) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड + कार्बन डाई ऑक्साइड →कैल्शियमकार्बोनेट + जल (b)जिंक+ सिल्वरनाइट्रेट→जिंकनाइट्रेट +सिल्वर
(c) एल्यूमिनियम + कॉपरक्लोराइड→एल्यूमिनियमक्लोराइड + कॉपर
(d) बेरियमक्लोराइड + पोटेशियमसल्फेट→बेरियमसल्फेट+ पोटेशियमक्लोराइड
उत्तर –
(a)Ca(OH)2+CO2 →CaCO3H2O
(b)Zn +2AgNO3 →ZnNO3+2Ag
(c) 2Al+3CuCl2 →2AlCl3+3Cu
(d)BaCl2+K2SO4 → BaSO4 +2KCl
Q.8 निम्न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए एंव प्रत्येक अभिक्रिया का प्रकार बताइये :
(a) पोटेशियम ब्रोमाइड(aq) + बेरियम आयोडाइड(aq) →पोटेशियमआयोडाइड(aq) + बेरियमब्रोमाइड (aq)
(b) जिंककार्बोनेट(s)→जिंकऑक्साइड(s) + कार्बनडाइऑक्साइड(g)
(c) हाइड्रोजन(g) + क्लोरीन(g) →हाइड्रोजनक्लोराइड(g)
(d) मैग्नीशियम(s) + हाइड्रोक्लोरिकएसिड(aq) →मैग्नीशियमक्लोराइड(aq) + हाइड्रोजन(g)
उत्तर-
(a)2KBr(aq)+BaI2(aq) →2KI(aq)BaBr2(aq)
(b)ZnCO3(s) →ZnO(s)+CO2(g)
(c)H2(g)+Cl2(g) →2HCl(g)
(d)Mg(s)+HCl(aq) →MgCl2(aq)+H2(g)
प्र.9 ऊष्माक्षेपी एंव ऊष्माशोषी अभिक्रिय का क्या अर्थ है? उदाहरण दीजिए ।
उत्तर – ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया– वह रासायनिक अभिक्रिया जिसमें ऊष्मा के रूप में ऊर्जा निकलती है, ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कहलाती है।
C + O2 → CO2 +395kJ
CH4 +2O2 →CO2 +2H2O +890kJ
ऊष्माशोषी अभिक्रिया – वह रासायनिक अभिक्रिया जिसमें ऊर्जा का अवशोषण होता है, ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कहलाती है।
N2 + O2 +180.5kJ →2NO
Q.10 श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया क्यों कहते हैं ? वर्णन कीजिये ।
उत्तर- विभिन्न जीवन प्रक्रियाओं के लिए ऊर्जा आवश्यक है और यह ऊर्जा हमारे द्वारा खाए जाने वाले भोजन से प्राप्त होती है। पाचन के दौरान, भोजन के बड़े अणु ग्लूकोज जैसे सरल पदार्थों में टूट जाते हैं। ग्लूकोज कोशिकाओं में ऑक्सीजन के साथ जुड़ता है और इस प्रक्रिया में ऊर्जा निकलती है। इस प्रतिक्रिया का नाम श्वसन है। चूँकि पूरी प्रक्रिया में ऊर्जा निकलती है, यह एक ऊष्माक्षेपी प्रक्रिया है।
C6H12O6 +6O2→6CO2 + 6H2O+ ऊर्जा
Q.11 वियोजन अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया के विपरीत क्यों कहा जाता है? इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए।
उत्तर- एक संयोजन अभिक्रिया में दो या दो से अधिक पदार्थ (तत्व और यौगिक) मिलकर एक पदार्थ बनाते हैं, जबकि एक वियोजनअभिक्रिया में एक पदार्थ (यौगिक) दो या दो से अधिक सरल पदार्थों (तत्वों या यौगिकों) में बदल जाता है। इसीलिए; एक वियोजन अभिक्रियाको संयोजन अभिक्रियाके विपरीत कहा जाता है।
उदाहरण –
सयोंजन अभिक्रिया
2H2 + O2→2H2O
वियोजन अभिक्रिया
विद्युत धारा
2H2O ———–→2H2 + O2
Q.12 उन वियोजन अभिक्रियाओं के एक-एक समीकरण लिखिए जिनमें ऊष्मा, प्रकाश या विद्युत के रूप में ऊर्जा प्रदान की जाती है।
उत्तर-अपघटन अभिक्रिया के लिए ऊष्मा, प्रकाश या विद्युत के रूप में ऊर्जा की आवश्यकता होती है।
(i)चूनापत्थर (कैल्शियमकार्बोनेट) को जब गर्म किया जाता है तो वह चूने (कैल्शियमऑक्साइड) औरकार्बनडाइऑक्साइडमेंवियोजित हो जाताहै।
ताप
CaCO3 ——-→CaO+CO2
(ii)सिल्वर ब्रोमाइड का सिल्वर और ब्रोमीन में वियोजन प्रकाश के संपर्क में आने पर होता है।
प्रकाश
2AgBr———-→ 2Ag + Br
(iii)जल में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर हाइड्रोजन और ऑक्सीजन गैसों में वियोजित होता है।
विद्युत धारा
H2O(l) ———– → 2H2(g) + O2(g)
Q.13 विस्थापन और द्विविस्थापन अभिक्रियाओं में क्या अंतर है? इन अभिक्रियाओं के समीकरण लिखिए।
उत्तर-विस्थापन अभिक्रिया– अधिक क्रियाशील तत्व किसी यौगिक से कम क्रियाशील तत्व को प्रतिस्थापित करता है।
Zn +2AgNO3→ZnNO3+2Ag
Zn+ CuSO4→ZnSO4+Cu
द्विविस्थापन अभिक्रिया– जब दो अभिकारकों के बीच आयनों का आदान प्रदान होता है तो इसे द्विविस्थापन अभिक्रिया कहतें हैं |
CuCl2+ AgNO3→2AgCl +Cu(NO3)2
BaCl2+K2SO4→BaSO4 +2KCl
Q.14 सिल्वर की शोधन में सिल्वर नाइट्रेट केविलयन से सिल्वर प्राप्त करने के लिए कॉपर धातु द्वारा विस्थापन किया जाता है । इस प्रक्रिया के लिए अभिक्रिया लिखिए।
उत्तर- कॉपर धातु द्वारा सिल्वर नाइट्रेट के विलयन से चांदी का शोधन की प्रक्रिया की अभिक्रिया निम्न प्रकार है:
Cu+2AgNO3(aq)→Cu(NO3)2(aq) +2Ag
प्र.15 अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं? उदाहरण देकर समझाइये ।
उत्तर- वह अभिक्रिया जिसमें अघुलनशील ठोस पदार्थ बनता है, अवक्षेप कहलाता है और अभिक्रिया अवक्षेपण अभिक्रिया कहलाती है।
BaCl2+Na2SO4→BaSO4+2NaCl
Q.16 ऑक्सीजन के योग या हास् के आधार पर निम्न पदों की व्याख्या कीजिये |प्रत्येक के लिए उदाहरण भी दीजिए |
(a)उपचयन (b) अपचयन
उत्तर-
(a)उपचयन – इस प्रक्रिया में किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का सयोंग होता है |
C+O2 →CO2
2Mg+O2 →2MgO
अपचयन – इस प्रक्रिया में किसी पदार्थ में से ऑक्सीजन की हानि होती है |
2H2O →2H2 +O2
2MgO →2Mg +O2
Q.17 एक भूरे रंग का चमकदार तत्व ‘X’ वायु की उअप्स्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है। तत्व ‘X’ एंव उस काले रंग के यौगिक का नाम बताइये ।
उत्तर- जब गर्म कॉपर पाउडर के ऊपर से वायु प्रवाहित की जाती है, तो यह वायु की ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया करके कॉपर (II) ऑक्साइड बनाती है जो काले रंग का होता है। तत्व ‘X’ कॉपर(Cu) है और काले रंग का यौगिक कॉपर (II) ऑक्साइड(CuO) है
2Cu+O2 →2CuO
Q.18 लोहे की वस्तुओं को हम पेंट क्यों करते हैं?
उत्तर-लोहे की वस्तुओं की खुली सतह, ऑक्सीजन और नमी से क्रिया करती है तो उस पर जंग लग जाती है इसलिए लोहे की वस्तुओं पर पेंट लगाने से उनकी सतह वायु की ऑक्सीजन और नमी के संपर्क में नहीं आती है , जिसके कारण उन पर जंग नहीं लगती हैं |
Q.19 तेल और वसा युक्त खाद्य पदार्थों को नाइट्रोजन से प्रभावित क्यों किया जाता है?
उत्तर-जब कुछ समय के लिए खाद्य पदार्थों को खुला और असुरक्षित रखा जाता है, तो वे अप्रिय गंध और बासी होने का स्वाद देते हैं, इस प्रक्रिया को विकृत गंधिता कहा जाता है।यह खाद्य पदार्थों के ऑक्सीकरण के कारण होता है। नाइट्रोजन एक अक्रिय गैस है और इन पदार्थों के साथ आसानी से प्रतिक्रिया नहीं करती है। इसलिए खाद्य पदार्थों को पैक करने में उपयोग किए जाने वाले बैगों के अंदर नाइट्रोजन गैस को प्रवाहित किया जाता है।
Q.20 निम्नलिखित का वर्णन कीजिये :
(a) संक्षारण (b) विकृत गंधिता
उत्तर- (a)संक्षारण – जब धातुएं आस पास के वातावरण में उपस्थित वायु , नमी, रसायनों आदि के साथ रासायनिक अभिक्रिया करती है तो उनकी सतह संक्षारित हो जाती है इस क्रिया को संक्षारण कहते हैं | उदा. – नमी की उपस्थिति में आयरन ऑक्सीजन के साथ क्रिया करके हाइड्रेटेड आयरन ऑक्साइड बनाता है । यह हाइड्रेटेड आयरन ऑक्साइड जंग है।
4Fe+3O2+nH2O 2Fe2O3.nH2O
(b)विकृत गंधिता – वसा और तेलों से युक्त खाद्य पदार्थों के ऑक्सीकरण की प्रक्रिया है जिसमे उनकी गंध और स्वाद बदल जाते हैं, इस प्रक्रिया को विकृत गंधिता कहते हैं। उदाहरण के लिए – मक्खन का स्वाद और गंध लंबे समय तक रखने पर बदल जाता है।
ये समाधान और अध्ययन सामग्री आपके RBSE बोर्ड और अन्य राज्य बोर्ड परीक्षाओं के लिए अच्छे अंक लाने में आपकी मदद करेगी।
Myrbse.in आपको कक्षा 10 के लिए पूरी अध्ययन सामग्री बिल्कुल मुफ्त प्रदान करता है। अब आप हमारे विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए सटीक RBSE Class 10 विज्ञान अध्याय 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ और समीकरण से संबधित अध्ययन सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।
Important points of RBSE Solutions for Class 10 Science Chapter 1Hindi Medium महत्वपूर्ण बिंदु
1. एक पूर्ण समीकरण अभिकारकों, उत्पाद और प्रतीकात्मक रूप से उनकी भौतिक अवस्थाओं को दर्शाता है।
2. एक रासायनिक समीकरण को संतुलित किया जाता जिससे समीकरण में अभिकारक, उत्पाद, दोनों ही ओर रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले प्रत्येक परमाणु की संख्या सामान हो । समीकरण हमेशा संतुलित होने चाहिए।
3. एक संयोजन अभिक्रिया में दो या दो से अधिक पदार्थ मिलकर एक नया एकल पदार्थ बनाते हैं।
4. अपघटन अभिक्रियाएँ संयोजन अभिक्रियाओं के विपरीत होती हैं। ऐसी अपघटन अभिक्रिया में, एक पदार्थ दो या दो से अधिक पदार्थ में वियोजित होता है।
5. वे अभिक्रियाएँ जिनमें उत्पादों के साथ-साथ ऊष्मा निकलती है, ऊष्माक्षेपी अभिक्रियाएँ कहलाती हैं।
6. वे अभिक्रियाएँ जिनमें ऊर्जा का अवशोषण होता है, ऊष्माशोषी अभिक्रियाएँ कहलाती हैं। 7. जब कोई तत्व दूसरे तत्व को उसके यौगिक से विस्थापित करता है , विस्थापन अभिक्रिया होती है।
8. द्विविस्थापन अभिक्रिया में दो भिन्न परमाणुओं या परमाणुओं के समूहों (आयनों) का आपस में आदान-प्रदान होता है।
9. अवक्षेपण अभिक्रिया से अघुलनशील लवण बनते हैं।
10. अभिक्रिया में पदार्थों द्वारा ऑक्सीजन या हाइड्रोजन का योग या हास् होता है।ऑक्सीजन का योग या हाइड्रोजन की हानि होती है,उसे ऑक्सीकरण या उपचयन कहते हैं | हाइड्रोजन का योग या ऑक्सीजन की हानि होती है, उसे अपचयन कहते हैं |
RBSE Solutions for Class10 Science Chapter 1Hindi Medium रासायनिक अभिक्रियाएँ और समीकरण पढ़ने के बाद, आप निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने में सक्षम होंगे |
1. अभिक्रियाओं के प्रकार
2. रासायनिक अभिक्रिया कितने प्रकार की होती है ?
3. रासायनिक अभिक्रियाओं के 5 प्रमुख प्रकार कौन से हैं?
4. रासायनिक अभिक्रिया क्या है और एक उदाहरण दीजिए?
5. आप रासायनिक समीकरणों को कैसे संतुलित करते हैं?
6. संयोजन अभिक्रिया क्या है?
7. अवक्षेपण अभिक्रियाएँ क्या हैं?
8. द्विविस्थापन अभिक्रिया क्या है, एक उदाहरण दीजिए?
9. रासायनिक समीकरण को कैसे संतुलित करें?
10. रासायनिक प्रतिक्रिया और समीकरण में क्या अंतर है?